इस साल फरवरी में शुरू हुए किसान आंदोलन में अब तक करीब 12 किसानों की मौत हो चुकी है। तरनतारन के हरजिंदर सिंह की करीब एक माह पहले मौत हो गई थी। उनकी उम्र भी करीब 65 साल थी और उनकी मौत का कारण हार्ट अटैक था। किसान नेता सरवन सिंह पंधेर का कहना है कि 31 अगस्त को एक बड़ा सम्मेलन होगा, जिसमें देशभर से किसान जुटेंगे, जिसमें अगली रणनीति पर भी चर्चा होगी ।
आज पंजाब के शंभू बॉर्डर पर किसान मोर्चा के दौरान एक और किसान की मौत हो गई। देर शाम अचानक किसान की तबीयत खराब हो गई। जिसके बाद उन्हें सामने पहुंची एंबुलेंस तक ले जाया गया, एंबुलेंस में मौजूद डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। फिलहाल इस संबंध में पुलिस और परिवार को सूचना दे दी गई है। मृतक की पहचान सुखदेव (65) पुत्र कौर सिंह के रूप में हुई है। वह घोडे नवां ब्लॉक लहरा जिला संगरूर का रहने वाला था। वे करीब 10 दिन से इसी मोर्चे पर शंभू बॉर्डर पर किसानों के साथ अपनी मांगों को लेकर धरना दे रहे थे