
विदेश में भारतीय युवाओं की मौत का दुर्भाग्यपूर्ण सिलसिला थम नहीं रहा है. ताजा घटना इटली से सामने आई है, जहां जर्मन मूल के एक बच्चे को बचाने की कोशिश में हरियाणा के युवक तरणदीप सिंह की जान गंवाने की दुखद खबर सामने आई है. जानकारी के मुताबिक, रीवा डेल गार्डा में अपने दोस्तों के साथ घूमने गए युवा तरणदीप की पानी में डूब रहे जर्मन मूल के बच्चे को बचाने के दौरान हुए हादसे में जान चली गई। उसके साथी युवक हरमन ने भरे मन से जानकारी देते हुए बताया कि सोमवार को पांच दोस्त रीवा डेल गार्डा झील पर घूमने गए थे. शाम करीब 5 बजे एक जर्मन मूल निवासी बच्चे को डूबने से बचाने के लिए झील में कूद गया, लेकिन बच्चे को बचाने की कोशिश में तरणदीप खुद पानी में डूब गया और बच्चे को बचाने के दौरान उसकी मौत हो गई.