रोम – इटली में जहां भारतीय लोगों ने कड़ी मेहनत से सफलता के झंडे गाड़े हैं, वहीं हर साल कई ऐसे धार्मिक आयोजन भी होते हैं जो सर्वजन हिताय होते हैं। इटली के लाज़ियो प्रांत के प्रसिद्ध हिंदू मंदिर श्री दुर्गा शक्ति माता मंदिर बोर्गो हरमाडा टेराचिना (लैटिन) के माँ भगवती जागरण का आयोजन महामहिम की पूर्ण कृपा से इटली की पूरी मंडली के सहयोग से मंदिर प्रबंधन समिति द्वारा किया गया था।
यूरोप के सबसे बड़े मां भगवती जागरण में विश्व प्रसिद्ध लोक गायक आवाज पंजाब के मनदीप माछीवाड़ा ने अपनी दमदार और मधुर आवाज से माता रानी के दरबार में अपनी भक्तिमय उपस्थिति दर्ज कराई और पूरे पंडाल की मंडली को माता रानी के भक्ति रस में नाचने पर मजबूर कर दिया।