पंजाब
माता चिंतपूर्णी से लौट रहे एक दंपत्ति पर लुटेरों ने हमला कर उनके टॉप्स और नकदी लूटी
दसूहा : माता चिंतपूर्णी से माथा टेककर लौट रहे मोटरसाइकिल सवार पति-पत्नी को तीन लुटेरों ने घेरकर लूटपाट करने का समाचार प्राप्त हुआ है। इस संबंध में विलियम पुत्र विनोद कुमार निवासी पासी बेट थाना दसूहा ने पुलिस को शिकायत दी। शिकायत में उन्होंने बताया कि बीती रात वह अपनी पत्नी आरती के साथ माथा टेकने के बाद मोटरसाइकिल पर अपने गांव पासी बेट जा रहे थे, जब वे गांव सागरन के पुल पर पहुंचे तो अचानक पल्सर मोटरसाइकिल पर सवार तीन युवकों ने उन्हें घेर लिया। उन्होंने अपना चेहरा ढक लिया और मुझे हथियारों से डराया और मेरी पत्नी आरती के कानों से टॉप्स और नकदी छीन ली। उसके पर्स से 4 हजार रुपये निकाल लिए और फरार हो गए। इस लूट की घटना को लेकर पुलिस को शिकायत दे दी गई है और पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।