डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम को एक बार फिर राहत मिली है. हरियाणा विधानसभा चुनाव से पहले साध्वियों के यौन शोषण और हत्या के मामले में सजा काट रहे डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम को 21 दिन की छुट्टी दी गई है. मंगलवार सुबह राम रहीम रोहतक की सुनारिया जेल से उत्तर प्रदेश के लिए रवाना हो गया.
अभी 2 दिन पहले ही पंजाब और हरियाणा हाई कोर्ट ने हरियाणा सरकार से कहा था कि राम रहीम को सोच-विचार के बाद ही फरलो या पैरोल दी जाए. जिसके बाद सरकार ने राम रहीम को इस शर्त पर फरलो दी कि वह 21 दिन तक बागपत स्थित बरनावा आश्रम में रहेंगे.
इससे पहले 10 अगस्त को हाई कोर्ट ने शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (एसजीपीसी) की उस याचिका को खारिज कर दिया था, जिसमें राम रहीम को बार-बार पैरोल या फर्लो दिए जाने पर सवाल उठाए गए थे. हाईकोर्ट ने साफ कर दिया है कि राज्य सरकार ऐसे मुद्दों पर निर्णय लेने में सक्षम है.