भारतीय पहलवान विनेश फोगाट ने कुश्ती से संन्यास की घोषणा कर दी है। पेरिस ओलंपिक में वह 50 किलोग्राम वर्ग के फाइनल में पहुंची थीं. लेकिन फाइनल मैच की सुबह उनका वजन 50 किलो से 100 ग्राम ज्यादा था. इसके चलते विनेश को इवेंट से ही अयोग्य घोषित कर दिया गया। अब उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर अपने संन्यास का ऐलान किया है.
भारत के लिए तीन ओलंपिक में भाग लेने वाली विनेश फोगाट ने सोशल मीडिया पर अपने संन्यास की घोषणा की। उन्होंने माफ़ी मांगी और एक्स खाते पर सेवानिवृत्ति की घोषणा की। 29 साल की विनेश ने लिखा- मां कुश्ती मेरे से जीत गई मैं हार गई माफ करना, तुम्हारे सपने टूट गए, अब मुझमें ताकत नहीं रही। अलविदा कुश्ती 2001-2024, मैं आप सभी से क्षमा चाहती हूँ।