जालंधर वेस्ट हलके के विधायक महिंदर भगत ने मॉडल हाउस शाहीन शाह पैलेस के पास 18.5 लाख रुपये की लागत से सीवरेज का उद्घाटन किया। इस दौरान भगत जी ने कहा कि जालंधर वेस्ट की किसी भी समस्या को रहने नहीं दिया जाएगा और उसका तुरंत समाधान किया जाएगा। ऐसा कोई भी काम नहीं चलने दिया जाएगा जिससे जालंधर वेस्ट के लोगों को परेशानी हो।
इस अवसर पर वार्ड पार्षद राजीव ओंकार टिक्का, मेजर सिंह, वरेश मिंटू पार्षद, संजीव भगत मीडिया प्रभारी जालंधर, गुरनाम सिंह ब्लॉक अध्यक्ष, अमरीक सिंह मीका, रोमी वाधवा, नरिंदर सिंह सेठी, अमित सुमन, अवतार तारी, जसपाल सिंह, अजय बरना , चिंत राम महे, टोनी चाचा, पम्मा, सिद्धार्थ विक्की आदि मौजूद रहे।