पटियाला, (PNL) : इस समय की बड़ी खबर पंजाब के पटियाला से आ रही है। पटियाला से बीजेपी की उम्मीदवार परनीत कौर का विरोध कर रहे एक किसान की मौत हो गई है। मृतक की पहचान गांव आकड़ी के रहने वाले सुरिंदर पाल (45) के रूप में हुई है। जानकारी के मुताबिक उक्त किसान अपने अन्य साथियों के साथ राजपुरा में बीजेपी उम्मीदवार परनीत कौर का विरोध करने पहुंचा था। इस दौरान उसकी संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। हालांकि किसानों का आरोप है कि पुलिस और भाजपा समर्थकों की धक्का-मुक्की से किसान सुरिंदर पाल की मौत हुई है। फिलहाल किसान की मौत को लेकर वहां काफी हंगामा हो रहा है।