न्यूज डेस्क, (PNL) : लुधियाना में भाजपा के उम्मीदवार और सांसद रवनीत सिंह बिट्टू पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रताप सिंह बाजवा आज खूब बरसे। पटियाला में चुनावी बैठक दौरान उन्होंने पटियाला की भाजपा उम्मीदवार पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंद्र सिंह की पत्नी परनीत कौर और बिट्टू पर भड़ास निकाली।
पत्रकारों ने बाजवा से सवाल किया कि उन्होंने कहा हुआ है कि यदि बिट्टू लुधियाना सीट से जीतता है तो वह राजनीति छोड़ देंगे। इस सवाल का जवाब देते हुए बाजवा ने कहा कि इतनी जल्दी मैं राजनीति नहीं छोड़ने वाला। मैं लुधियाना में कोठी किराये पर ढूंढ रहा हूं।
बिट्टू के खिलाफ लगाएंगे पक्का मोर्चा
बाजवा ने कहा कि लुधियाना में बिट्टू के खिलाफ पक्का मोर्चा लगाए जाएगा। बर्तन की तरह बिट्टू को सीट से साफ कर देंगे। बाजवा ने कहा कि ये बयान केवल बिट्टू के लिए नहीं बल्कि सभी उन गद्दारों के लिए है जो कांग्रेस छोड़ कर बाकी पार्टियों में गए हैं।
बाजवा ने कहा कि बिट्टू ने उसी दिन अपना दादा स्व. बेअंत सिंह का अपमान कर दिया था जिस दिन विज्ञापन बोर्ड पर उनकी तस्वीर लगाई थी। लुधियाना से ही पूरे पंजाब के कैंपेन चलाई जाएगी। ये लड़ाई देश को बचाने की लड़ाई है।