न्यूज डेस्क, (PNL) : पंजाब में संगरूर जिले की धुरी सीट से पूर्व विधायक दलवीर गोल्डी कांग्रेस से इस्तीफा देकर बुधवार को आम आदमी पार्टी (AAP) में शामिल हो गए हैं। गोल्डी पहले बीजेपी में शामिल होने वाले थे, लेकिन सूत्रों के मुताबिक गोल्डी ने बीजेपी में शामिल होने का फैसला टाल दिया है। पंजाब के सीएम भगवंत मान ने उन्हें पार्टी में शामिल करवाया है। इस दौरान उनके साथ स्थानीय कैंडिडेट गुरमीत सिंह मीत हेयर भी साथ रहे।
साल 2017 के पंजाब विधानसभा चुनाव में दलवीर गोल्डी धुरी सीट पर आम आदमी पार्टी के जसवीर सिंह जस्सी को 2838 वोट से हराकर विधायक बने थे। साल 2022 के पंजाब विधानसभा चुनाव में गोल्डी ने धुरी सीट से ही सीएम भगवंत मान के खिलाफ चुनाव लड़ा, लेकिन हार गए। वह तब दूसरे स्थान पर रहे।
बुधवार को चंडीगढ़ में AAP जॉइन करने के बाद दलवीर गोल्डी ने कांग्रेस के प्रति अपनी नाराजगी जताई और मुख्यमंत्री भगवंत मान को अपना बड़ा भाई बताया। उन्होंने मुख्यमंत्री का धन्यवाद करते हुए कहा कि वह मान के खिलाफ चुनाव लड़ चुके हैं, इसके बावजूद सीएम ने उन्हें अपना छोटा भाई बनाया है। इसके साथ ही गोल्डी ने संगरूर लोकसभा सीट से कांग्रेस के उम्मीदवार सुखपाल खैहरा पर तंज कसते हुए कहा कि खैहरा बार-बार गांवों में पहुंचने का चैलेंज दे रहे थे, तो लीजिए अब मैं गांवों में आ रहा हूं।