
अमृतसर: कल SGPC (सरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी) के अध्यक्ष के लिए चुनाव हुआ। इसमें एसजीपीसी सदस्यों ने वोटिंग कर हरजिंदर सिंह धामी को अपना नया अध्यक्ष चुना है। यहां बता दें कि शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी में कुल 185 सदस्य हैं। इनमें से 31 सदस्यों का निधन हो चुका है और 4 सदस्यों ने इस्तीफा दे दिया है। हरजिंदर सिंह धामी को 107 वोट मिले जबकि बीबी जागीर कौर को 33 वोट मिले। यहां यह भी बता दें कि हरजिंदर सिंह चौथी बार अध्यक्ष बने हैं।