
चंडीगढ़: असम की डिब्रूगढ़ जेल में बंद खालिस्तान समर्थक और खडूर साहिब से सांसद अमृतपाल सिंह ने अपने ऊपर दोबारा राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (एनएसए) लगाए जाने को पंजाब और हरियाणा हाई कोर्ट में चुनौती दी है। इस मामले की सुनवाई मंगलवार को कोर्ट में हुई। इसके साथ ही गुरिंदर पाल सिंह औजला ने अपनी जान को खतरा बताते हुए डिब्रूगढ़ जेल से दूसरी जेल में ट्रांसफर करने की याचिका दायर की है। इस मामले में राज्य सरकार की ओर से जवाब दाखिल किया जायेगा। पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट ने पंजाब सरकार और केंद्र सरकार से जवाब मांगा है। हाईकोर्ट ने कहा कि जब डीसी ने 13 मार्च को रिपोर्ट दी थी तो 10 दिन बाद अमृतपाल सिंह पर एनएसए क्यों लगाया? मतलब इसमें 10 दिन की देरी क्यों हुई? हाई कोर्ट ने कहा कि पंजाब और केंद्र सरकार सभी दस्तावेज लाकर कोर्ट में जवाब दें।