अमृतसर/चंडीगढ़ : तख्त श्री दमदमा साहिब के जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह ने Z+ सुरक्षा छोड़ दी है। वे केंद्र सरकार को पत्र लिखकर Z+ सुरक्षा वापस करने की अपील कर रहे थे, जिसे केंद्र सरकार ने स्वीकार कर लिया है। पहले उनकी सुरक्षा के लिए अर्धसैनिक बल के जवानों को तैनात किया जाता था, लेकिन अब उनकी सुरक्षा सिर्फ पंजाब पुलिस के जवान ही करेंगे।
बता दें कि ज्ञानी हरप्रीत सिंह लंबे समय से केंद्र सरकार से यह मांग कर रहे हैं। कुछ दिन पहले विरसा सिंह वल्टोहा से विवाद के बाद उन्होंने जत्थेदार पद से भी इस्तीफा दे दिया था, हालांकि श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार ज्ञानी रघबीर सिंह के आदेश के बाद शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने उनका इस्तीफा खारिज कर दिया था। उस वक्त भी ज्ञानी हरप्रीत सिंह ने केंद्र सरकार से सुरक्षा वापस लेने की अपील की थी।