जालंधरताजा खबरपंजाबहोम

जालंधरवासियों के लिए जरूरी खबर, आज बंद रहेंगी ये सड़कें !

जालंधर : श्री गुरु नानक देव जी की जयंती के उपलक्ष्य में मंगलवार को जालंधर में नगर कीर्तन का आयोजन किया जा रहा है। लोगों को किसी तरह की परेशानी न हो इसके लिए जालंधर ट्रैफिक पुलिस ने रूट प्लान जारी किया है। 555वें प्रकाश पर्व के अवसर पर कमिश्नरेट पुलिस जालंधर ने शहर भर में ट्रैफिक डायवर्जन की व्यापक व्यवस्था की है। कुछ मार्ग सामान्य यातायात के लिए बंद रहेंगे, जबकि वैकल्पिक मार्ग उपलब्ध रहेंगे।

नगर कीर्तन गुरु सिंह सभा मोहल्ला गोबिंदगढ़ से शुरू होकर एस. डी कॉलेज, भारत सोडा फैक्ट्री, रेलवे रोड, मंडी फैंटनगंज, गुरुद्वारा दीवान अस्थान, सेंट्रल टाउन, मिलाप चौक, फगवाड़ा गेट, शहीद भगत सिंह चौक से पंज पीर चौक, खिंगरा गेट, गुरु सिंह सभा अड्डा होशियारपुर, माई हीरां गेट, भगवान बाल्मीकि गेट, पटेल चौक, सब्जी मंदिर चौक, जेल चौक, बस्ती अड्डा चौक, भगवान चौक , बाल्मीकि चौक, रणक बाजार, मिलाप चौक, गुरुद्वारा श्री दीवान अस्थान होते हुए सेंट्रल टाउन में समाप्त होगा ।

अन्य प्रमुख डायवर्जन बिंदु
1. मदन फ्लोर मिल चौक
2. अलास्का स्क्वायर
3. टी-प्वाइंट रेलवे स्टेशन
4. इखरी पुली दामोरिया फ्लाईओवर
5. किशनपुरा रोड, रेलवे फाटक
6. दोआबा चौक
7. पटेल चौक
8. वर्कशॉप चौक
9. कपूरथला चौक
10. चिक चिक चौक
11. लक्ष्मी नारायण मंदिर मोड़
12. फुटबॉल क्लास
13. टी-प्वाइंट शक्ति नगर
14. नकोदर चौक
15. स्काईलार्क चौक
16. प्रीत होटल मोड़
17. मखदूमपुरा स्ट्रीट
18. प्लाजा चौक
19. कंपनी बाग चौक
20. मिलाप चौक
21. शास्त्री मार्केट चौक
वहीं जालंधर ट्रैफिक पुलिस ने आम लोगों को सुगम यात्रा सुनिश्चित करने और देरी से बचने के लिए अपने मार्गों की पहले से योजना बनाने की सलाह दी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button