मुंबई : मुंबई में अभिनेता सलमान खान के करीबी दोस्त और पूर्व मंत्री जियाउद्दीन अब्दुल रहीम सिद्दीकी उर्फ बाबा सिद्दीकी की हत्या में शामिल मुख्य शूटर कुमार शिवा गौतम उर्फ शिवा को यूपी एसटीएफ ने रविवार को बहराइच के नानपारा इलाके से गिरफ्तार कर लिया। शूटर शिवा लंबे समय से लॉरेंस बिश्नोई गैंग के लिए काम कर रहा है और लॉरेंस का बेहद करीबी है। शिव को बहराईच से नेपाल ले जा रहे चार अन्य युवकों को भी एसटीएफ ने पकड़ा है। इनमें से एक युवक मुंबई में मौके से पकड़े गए शूटर धर्मराज कश्यप का भाई अनुराग है।
12 अक्टूबर को मुंबई में पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की तीन शूटरों ने हत्या कर दी थी। मौके से ही दो शूटर धर्मराज और गुरमेल सिंह पकड़े गए। उस समय शिव कुमार भाग निकला। यह हत्या जेल में बंद लॉरेंस विश्नोई के इशारे पर की गई थी।