
चंडीगढ़: राजनीति से दूर रह रहे पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिद्धू ने कहा कि पंजाब में कई लोगों ने मुख्यमंत्री बनने का सपना देखा लेकिन वे हार गए। आज मैं जहां भी जाता हूं, वहां ओह सिद्धू साहब…सिद्धू साहब बोलते है । सिद्धू एक निजी चैनल से बात कर रहे थे। सिद्धू ने आगे कहा कि जेल जाना मेरे लिए बेहतर समय था। मैं राजनीतिक कारणों से जेल गया। गांधीजी, भगत सिंह और पंडित जवाहरलाल नेहरू जेल गये। धारा 323 के तहत किसी को भी 2 दिन की कैद नहीं होती। इस धारा में कांस्टेबल मौके पर ही जमानत दे देता है।
सिद्धू ने कहा कि मैं आज भी राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के प्रति समर्पित हूं। मैं आज भी उनसे किये अपने वादे पर कायम हूं। हाल ही में उनकी पत्नी डॉ. नवजोत कौर सिद्धू ने बेटी राबिया के साथ अमृतसर के बीजेपी नेता तरणजीत सिंह संधू से मुलाकात की थी। जिसके बाद उनकी बीजेपी में वापसी की चर्चाएं चल रही थीं।