जालंधरः स्टार एयर की हिंडन (गाजियाबाद)-आदमपुर सेक्टर फ्लाइट को दूसरे दिन भी बम से उड़ाने की धमकी मिली है। खास बात यह है कि आदमपुर एयरपोर्ट पर इसकी जानकारी मिलने से पहले ही फ्लाइट तय समय के मुताबिक आदमपुर से गाजियाबाद के लिए यात्रियों को लेकर रवाना हो चुकी थी।
एहतियात के तौर पर विमान की गाजियाबाद में जांच की गई और बाद में नांदेड़ के लिए उड़ान भरी गई। शनिवार को भी करीब 20 फ्लाइट्स को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी और इसमें आदमपुर फ्लाइट भी शामिल थी। रविवार को आदमपुर से उड़ान भरने के बाद एयरपोर्ट सुरक्षा ने एयरपोर्ट परिसर की गहन जांच की, लेकिन सब कुछ ठीक ठाक पाया गया।