
आम आदमी पार्टी (आप) सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल आज पंजाब के दो दिवसीय दौरे पर आ रहे हैं। वह आठ नवंबर को लुधियाना में सरपंचों के शपथ ग्रहण समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल होंगे। इसके बाद राज्य की चार विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए प्रचार अभियान तेज करेंगे। 9 नवंबर को वह होशियारपुर के चाबेवाल और गुरदासपुर के डेरा बाबा नानक में पार्टी उम्मीदवारों के पक्ष में प्रचार करेंगे। इसको लेकर पार्टी की ओर से तैयारी पूरी कर ली गई है। शपथ समारोह में 19 जिलों के 10031 सरपंचों को मुख्यमंत्री शपथ दिलायेंगे। बाकी चार जिलों श्री मुक्तसर साहिब, होशियारपुर, बरनाला और गुरदासपुर के उम्मीदवार बाद में शपथ लेंगे। क्योंकि इन जिलों की चार विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हो रहे हैं।