ताजा खबरपंजाबफिरोजपुरहोम

सिख संगठनों का ऐलान : नहीं रिलीज होगी कंगना की इमरजेंसी

फिरोजपुर : बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत की फिल्म ‘इमरजेंसी’ लगातार विवादों में घिरती जा रही है। फिल्म में सिखों के गलत चित्रण को लेकर सिख संगठन सिख स्टूडेंट फेडरेशन मेहता, इंटरनेशनल पंथक दल, एक नूर खालसा फौज, कलगीधर अमृतसर संचार जत्था और भाई नत्था भाई अब्दुल्ला के पदाधिकारियों ने बैठक की और घोषणा कर दी की पंजाब में कंगना रनौत की फिल्म ‘इमरजेंसी’ 6 सितंबर को किसी भी हालत में रिलीज नहीं होगी।

सिख संगठनों के पदाधिकारी बाबा सतनाम सिंह वल्लियां, भाई जसपाल सिंह, जरनैल सिंह गबरिया, हिम्मत सिंह, लखबीर सिंह महलम, पीपल सिंह, गुरनाम सिंह, स्वर्ण सिंह खालसा, गुरुमीत सिंह सिद्धू, डाॅ. मंजीत सिंह, सुखमंदर सिंह, भगवान सिंह, साहब सिंह व बलवीर सिंह आदि ने बताया कि उन्होंने सिनेमा मालिकों के साथ बैठक कर छह सितंबर को रिलीज होनेवाली फिल्म ‘इमरजेंसी’ को अपने यहां नहीं दिखाने को कहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button