
लुधियाना : कल विधायक गुरप्रीत गोगी ने हाबोवाल पुली बुड्ढा दरिया के पास अपने नाम पर रखा गया शिलान्यास पत्थर खुद ही तोड़ दिया. उन्होंने कहा कि बुड्ढा नदी पर सफाई का काम नहीं हो रहा है. अधिकारी उनकी बात नहीं सुन रहे हैं, इसलिए उनके नाम पर लगे शिलान्यास पत्थर को हटा रहे हैं. जब भी वह बुड्ढा नदी के पास से गुजरते थे तो यह शिलान्यास उन्हें परेशान कर देता था कि वह बुड्ढा नदी को साफ नहीं कर सकते। इससे वे अधिकारियों से नाखुश हो गये और उन्होंने नींव का पत्थर खोद डाला। शहर के अधिकारी चंडीगढ़ में हाईकमान को गलत रिपोर्ट दे रहे हैं, जिसके कारण बुड्ढा दरिया की सफाई का काम रुका हुआ है। गोगी ने कहा कि जिस कंपनी से सफाई का ठेका हुआ है, वह कंपनी के अधिकारियों से मिली हुई है। बुड्ढा नदी की सफाई को छोड़कर उस कंपनी को अब तक 588 करोड़ रुपये दिए जा चुके हैं, जबकि कुल ठेका 650 करोड़ रुपये का है. कंपनी ने 90 प्रतिशत लोगों का श्रम बिना कोई काम किये ले लिया है।