
पंजाब भर में तहसीलदारों द्वारा हड़ताल का बड़ा ऐलान किया गया था। जिसके बाद राजस्व अधिकारियों द्वारा 19 अगस्त सोमवार से की जाने वाली हड़ताल समाप्त कर दी गई है। चंडीगढ़ में वित्त मंत्री ब्रहम शंकर जिम्पा और वित्त आयुक्त (वित्त) केएपी सिन्हा के साथ एसोसिएशन के पदाधिकारियों की बैठक के बाद हड़ताल समाप्त कर दी गई। जायज मांगों को मानने का आश्वासन दिया गया है।
बता दें राज्य भर में माल अफसर, तहसीलदार व नायब तहसीलदार 19 अगस्त से 21 अगस्त तक छुट्टी पर जाएंगे। अपनी मांगों को लेकर 18 अगस्त तक अल्टीमेटम दिया था। यह ऐलान पंजाब रेवीन्यु अफसर एसोसिएशन द्वारा किया था। तहसीलदारों ने सरकारी गाड़ियों पर सुरक्षा सहित कई मांगों को लेकर हड़ताल पर जाने का ऐलान किया था।