
फिल्म ‘बंगाल डायरी’ के डायरेक्टर सनोज मिश्रा की पत्नी ने उनके गायब होने की आशंका जताई है। उन्होंने इस मामले में शुक्रवार को एफआईआर दर्ज कराई। सनोज मिश्रा ने बंगाल में हिंसा की घटनाओं पर फिल्म द डायरी ऑफ वेस्ट बंगाल बनाई है.
निर्देशक सनोज मिश्रा के परिवार और करीबी दोस्तों का कहना है कि सनोज को कोलकाता पुलिस ने बुलाया था। इसके लिए वह कोलकाता गये । तब से वह लापता है और उनका फोन 48 घंटे से बंद है।
इस फिल्म के चलते सनोज मिश्रा को पहले भी धमकियां मिल चुकी हैं। एक बार उन्हें एक विवादास्पद विषय पर फिल्म बनाने के लिए बंगाल पुलिस ने हिरासत में ले लिया था। हालाँकि, बाद में उन्होंने इसे छोड़ दिया।
सनोज की पत्नी का आरोप है कि बंगाल जाने के बाद उनके साथ कुछ अनहोनी हुई होगी। इसीलिए वे गायब हैं। शुक्रवार को सनोज की पत्नी यूपी की राजधानी लखनऊ में एफआईआर दर्ज कराएंगी। इसके बाद वह मीडिया से भी बातचीत करेंगी।