
फगवाड़ा : फगवाड़ा में विजिलेंस टीम द्वारा फगवाड़ा शहर के एस. एच ओ जतिंदर कुमार और उनके गनमैन को गिरफ्तार कर लिया गया। इन दोनों पर डेढ़ लाख रुपये रिश्वत लेने का आरोप है। दरअसल, मादक पदार्थों की तस्करी के मामले में एस. एच ओ किसी व्यक्ति से पैसे की मांग करता है जिसके चलते विजिलेंस ने छापेमारी कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया।