
संगरूर: पंजाब में चोरी की वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही हैं, लेकिन चोरों के हौंसले इतने बढ़ गए हैं कि मानो उन्हें पुलिस का कोई डर ही नहीं है। ताजा खबर जिला संगरूर से सामने आ रही है, जहां चोरों ने पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के ननिहाल में चोरी की है। चोरी की यह घटना संगरूर जिले के गांव खरयाल रोड पर हुई, जो पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के नाना-नानी का घर बताया जाता है। बीती रात चोरों ने इस घर में चोरी की वारदात को अंजाम दिया, इस दौरान चोरों ने सीएम मान के मामा के घर से करीब 20 तोला सोना और लाखों रुपये चुरा लिए और फरार हो गए.
इस बीच चोरों का चोरी करने का एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें चोरों को घर में घुसते साफ देखा जा सकता है। चोरी के दौरान चोर दरवाजे और खिड़कियां तोड़कर कमरों में घुसे, फिर भारी मात्रा में सोना और नकदी चुराकर फरार हो गए।
चोरी की घटना की जानकारी देते हुए पीड़ित परिवार ने बताया कि वे घर में सोये हुए थे तभी रात में चोर सीढ़ियों के रास्ते गेट तोड़ कर उनके घर में घुस गये।इसके बाद चोर घर में बनी दुकान में घुस गए, जहां करीब 20 तोला सोना और एक लाख रुपये नकद लेकर फरार हो गए। उन्होंने बताया कि फ्रंट कैमरे में तीन चोर नजर आ रहे हैं. इस मौके पर जांच अधिकारी प्रतीक जिंदल ने कहा कि पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है, जल्द ही चोरों को पकड़कर सलाखों के पीछे डाला जाएगा।