
जालंधर : थाना रामामंडी की पुलिस रविवार सुबह सात बजे बलदेव नगर से सटे धानकिया इलाके में नशे के खिलाफ छापेमारी करने पहुंची तो युवक ने छत के रास्ते भागने की कोशिश की। पुलिस को देखकर लेकिन बाहर निकलने का कोई रास्ता नहीं दिखा तो उसने तीसरी मंजिल से छलांग लगा दी। तीसरी मंजिल से कूदने के बाद युवक का सिर सड़क पर खड़ी कार से टकराकर जमीन पर लगा और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान 32 वर्षीय लक्खू के रूप में हुई है। थाना रामामंडी की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल में रखवा दिया है।