जालंधर, (PNL) : पंजाब के जालंधर लोकसभा सीट से कांग्रेस के उम्मीदवार चरणजीत सिंह चन्नी ने AAP के राज्यसभा सांसद संत बलवीर सिंह सीचेवाल से मुलाकात की। उनके साथ शाहकोट से कांग्रेसी विधायक लाडी शेरोवालिया भी मौजूद थे। चन्नी ने सीचेवाल के पास पहुंचकर हलका शाहकोट, नकोदर, मेहतपुर सहित देहात के अन्य एरिया में आ रही दिक्कतों के बारे में चर्चा की और उनका आशीर्वाद लिया। चन्नी के संत सीचेवाल की मुलाकात के बाद राजनीति गलियारों में हलचल तेज हो गई है। उन्होंने संत सींचेवाल को एक कार्ड पकड़ाया, जिसमें लिखा था-कित्थे है साडा रंगला पंजाब।
बता दें कि, संत बलबीर सिंह सीचेवाल जालंधर और कपूरथला के रूरल एरिया में काफी पकड़ रखते हैं। वहीं, पंजाब में उन्हें लोग काफी मानते हैं। सीचेवाल की मदद से विदेश में फंसे दर्जनों युवकों को भारत लाया गया था। जिसके चलते सीचेवाल के साथ पंजाब का बड़ा हिस्सा चलता है।
चुनाव से जुड़ी मुलाकात
पूर्व सीएम चरणजीत सिंह चन्नी की इस मुलाकात को चुनाव से जोड़कर देखा जा रहा है। चन्नी जालंधर के हलका नकोदर, शाहकोट, मेहतपुर और बिलगा के वोटर्स को लुभाने में लगे हुए हैं। जिससे कांग्रेस पार्टी के साथ जालंधर रूरल एरिया का बड़ा वोटबैंक चले। चन्नी के सीचेवाल के साथ मुलाकात के कुछ फोटो भी सामने आए हैं। जिसमें वह सीचेवाल का आशीर्वाद लेते हुए नजर आ रहे हैं।