न्यूज डेस्क, (PNL) : गुरदासपुर के गांव किशनपुर में आवारा कुत्तों के झुंड ने एक महिला को बुरी तरह से नोंच डाला, जिसके चलते उसकी मौत हो गई। मृतका इन दिनों अपने मायके में आई हुई थी। वह सैर के लिए घर से निकली थी, इस दौरान उसे कुत्तों ने घेर लिया और उस पर हमला कर दिया। उसे इतनी बुरी तरह से नोंचा गया कि उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
25 वर्षीय विवाहिता हरजीत कौर पुत्री प्रीतम सिंह के परिजनों ने बताया कि उनकी बेटी हरजीत कौर की शादी गांव खोजकीपुर निवासी हरजिंदर सिंह के साथ हुई थी। उसका पति बीएसएफ में नौकरी करता है। उसका एक आठ और एक चार साल के दो बेटे हैं.
हरजीत कौर पिछले कुछ दिनों से अपने मायके में आई हुई थी। वह आज सुबह करीब पांच बजे सैर करने के लिए घर से निकली थी। काफी समय तक जब वह वापस नहीं लौटी तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू कर दी। गांव जागोवाल बेट के श्मशान घाट के पास उसका शव पड़ा मिला। वहीं पास ही कुत्तों का झुंड भी बैठा हुआ था। मृतका के परिजनों ने जिला प्रशासन से मांग की है कि आवारा कुत्तों की समस्या से निजात दिलाई जाए, ताकि कोई और इनका शिकार न होने पाए। थाना भैणी मियां खां पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल गुरदासपुर भेज दिया है।