
लुधियाना : लुधियाना के गुरु नानक स्टेडियम में चल रहे गेम्स खेडां वतन पंजाब दीआं के सीजन-3 मुकाबलों में हिस्सा लेने आए एक एथलीट की दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई। मृतक की पहचान वरिंदर सिंह के रूप में हुई है जो जालंधर का रहने वाला था। फोन पर बात करते समय अचानक दिल का दौरा पड़ने से उनकी मृत्यु हो गई।
जब वीरेंद्र को दिल का दौरा पड़ा तो कोई अपने फोन पर उस जगह का वीडियो बना रहा था। ये पूरी घटना उनके वीडियो में भी कैद हो गई है।वीडियो के मुताबिक वीरेंद्र किसी से बात करते वक्त अचानक गिर पड़े जिससे वहां मौजूद अन्य एथलीट भी उनकी ओर दौड़ते नजर आ रहे हैं। परिजन वरिंदर सिंह के शव को अंतिम संस्कार के लिए जालंधर ले आए हैं।