
नई दिल्ली- प्रधानमंत्री ने 78वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर लगातार 11वीं बार लाल किले से झंडा फहराया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर अपने भाषण में कहा कि जब 40 करोड़ नागरिक गुलामी की जंजीरों को तोड़कर देश को आजाद करा सकते हैं, तो आज 140 करोड़ ‘परिवार के सदस्य’ भी उसी भावना से भारत को खुशहाल बना सकते हैं।
78वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर लाल किले से राष्ट्र को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि ‘विकसित भारत 2047’ सिर्फ एक भाषण के शब्द नहीं हैं, बल्कि इसके पीछे कड़ी मेहनत चल रही है. स्वतंत्रता दिवस पर अपने तीसरे कार्यकाल के पहले संबोधन के बाद उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को पीछे छोड़ दिया है. 2004 से 2014 के बीच मनमोहन सिंह ने 10 बार किले से झंडा फहराया.