
जालंधर : पंजाब के पूर्व कैबिनेट मंत्री भारत भूषण आशु, जिन्हें ई.डी. 2000 करोड़ के टेंडर घोटाले में उन्हें 1 अगस्त को गिरफ्तार किया गया था, आज फिर संविधान चौक के पास कोर्ट में पेश किया जाएगा। आशू ईडी के सवालों का जवाब नहीं दे सके । ईडी पिछली कांग्रेस सरकार के दौरान मंत्री रहते हुए आशु की बढ़ी संपत्ति की जांच कर रही है। बता दें कि 2023 में गिरफ्तारी से पहले ई.डी. ने भारत भूषण आशु और उसके साथियों के 24 ठिकानों पर छापेमारी की थी।