जालंधर : रामा मंडी बाजार में न्यू कृष्णा स्वीट्स के पास शुक्रवार शाम कांग्रेसी नेता आत्म प्रकाश पासी की पत्नी ज्ञान कौर की बाइक सवार लुटेरे कान की बालियां झपटकर फरार हो गए। दकोहा में श्री गुरु रविदास गुरुद्वारा के पास रहने वाले कांग्रेस नेता पासी ने यह शिकायत रामा मंडी (सूर्य एन्क्लेव) की पुलिस में दर्ज कराई है।
उन्होंने बताया कि वह अपनी पत्नी के साथ स्कूटर पर रामा मंडी बाजार से अपने घर जा रहे थे। जैसे ही वे मुड़ने लगे तो पीछे से तेज रफ्तार मोटरसाइकिल सवार युवकों ने स्कूटर की पिछली सीट पर बैठी उनकी पत्नी के कानों से सोने की बालियां झपट लीं और फरार हो गए।
कांग्रेस नेता ने कहा कि बाइक सवार लुटेरे हेलमेट पहने हुए थे। उन्होंने बताया कि लुटेरों की बाइक काले रंग की थी लेकिन वे नंबर नहीं पढ़ सके। पासी ने कहा कि चोरी व डकैती की बढ़ती घटनाओं से आम लोगों में दहशत का माहौल है। पुलिस प्रशासन को इन घटनाओं को गंभीरता से लेना चाहिए।