जालंधर : सिटी स्टेशन पर GRP थाने की पुलिस को 4 नाबालिग बच्चे लावारिस हालत में मिले, जो लुधियाना के रहने वाले बताए जा रहे हैं। उक्त बच्चे अपने परिजनों को बिना बताए जालंधर पहुंच गए थे।
GRP थाने के एस एच ओ पलविंदर सिंह भिंडर ने बताया कि इन बच्चों की पहचान प्रिंस (10) पुत्र दीनानाथ, गोलू कुमार (12) पुत्र मनोज यादव, राज (9) पुत्र शिव शर्मा और जावेद (13) पुत्र मोहम्मद इरफान के रूप में हुई है। सभी नाबालिग लुधियाना के शनि मंदिर के पास, छोटी ढंडारी कलां, प्रकाश के यार्ड में एक ही स्कूल में अलग-अलग कक्षाओं के छात्र हैं।
भिंडर ने बताया कि कल रात करीब दो बजे बच्चों को अकेला देखकर स्टेशन पर तैनात कर्मचारियों को शक हुआ। उन्होंने बच्चों से उनके परिवार के सदस्यों के बारे में पूछा तो वे संतोषजनक जवाब नहीं दे सके। इस पर पुलिस का शक यकीन में बदल गया और उसके परिजनों के फोन नंबर मांगे गये। इसके बाद परिवार के सदस्यों का पता लगाया गया और वारिसों से संपर्क कर उन्हें जालंधर बुलाया गया। बच्चों को परिजनों को सौंप दिया गया।