जालंधर : करीब एक सप्ताह पहले मकसूदां चौक पर सन्नी नाम के युवक से हुई लूट के मामले में बड़ा अपडेट सामने आ रहा है। जौहल अस्पताल के डॉक्टरों ने न सिर्फ उन्हें जीवनदान दिया बल्कि सनी ने अपनी पत्नी से बात की और पूरी कहानी बताई।
सनी अब खतरे से बाहर है। सनी ने अपनी पत्नी आरती को बताया कि जब वह बाइक से जा रहा था तो उसका पीछा कर रहे बाइक सवार 3 लुटेरों ने उसे घेर लिया। उनमें से एक ने उसकी गर्दन पर खंजर रखा और दूसरे ने उसकी जेबों की तलाशी ली। तीसरा लुटेरा एक्टिवा मोड़कर खड़ा रहा ताकि नजर रख सके। जब लुटेरों को सन्नी की जेब से सिर्फ 50 रुपये मिले तो वे नाराज हो गये और उसका मोबाइल फोन मांगने लगे।
सन्नी के मुताबिक उसने किश्तों में 25 हजार रुपये का मोबाइल लिया था, जिसे बचाने के लिए उसने लुटेरों का विरोध किया और मोबाइल हाथ में दबा लिया। इसी बीच लुटेरे ने उसके हाथ पर चाकू मार दिया और मोबाइल फोन लेकर भाग गया। इस पूरे मामले का सी.सी.टी.वी. फुटेज भी सामने आया था। बुधवार को थाना नं. 1 की पुलिस सनी का बयान और एफआईआर दर्ज कर सकती है।