जालंधर : बबरीक चौक के पास पंजाब पुलिस के एक सिक्योरिटी गार्ड की गोली लगने से मौत हो गई। जालंधर के चौगिट्टी इलाके के 48 वर्षीय रमनीक सिंह पीएपी नेता रिंकू पंडित की सुरक्षा में तैनात थे। शुक्रवार को वह अपनी सरकारी कार्बाइन की सफाई कर रहे थे, इसी दौरान उनकी कार्बाइन से गोली चल गयी, जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल जालंधर भेज दिया है। आपको बता दें कि रमणीक सिंह तीन बेटियों के पिता थे।
मिली जानकारी के मुताबिक, यह घटना बबरीक चौक के पास स्थित रिंकू पंडित के घर पर हुई। शुक्रवार सुबह वह अपनी कार्बाइन साफ कर रहा था। इसी बीच अचानक गोलियां चल गईं। घर में मौजूद परिजन मौके पर पहुंचे तो देखा कि रमणीक सिंह खून से लथपथ पड़े थे। जब उसे अस्पताल ले जाया गया तो वहां उसकी मौत हो गई। जांच में पता चला कि गोलियां उनकी गर्दन के निचले हिस्से में लगकर सर से निकल गई थी । घटनास्थल पर रमणीक के साथ उनका गनमैन भी मौजूद था। जिन्होंने सबसे पहले अपने विभाग को इसकी जानकारी दी।