अमृतसर : पूर्व दिवंगत मुख्यमंत्री बेअंत सिंह हत्याकांड में सजा काट चुके बलवंत सिंह राजोआना की माफी को लेकर शिरोमणि कमेटी की ओर से राष्ट्रपति को दी गई अर्जी वापस लेने को लेकर पंज सिंह सेहबान का अहम बयान सामने आया है। जत्थेदार ज्ञानी रघबीर सिंह ने कहा कि बलवंत राजोआना ने श्री अकाल तख्त साहिब से एसजीपीसी द्वारा माफी के लिए की गई अपील को वापस लेने की अपील की है।
जत्थेदार ने कहा कि इसी वजह से राजोआना ने श्री अकाल तख्त साहिब को पत्र लिखकर अपील की है। उन्होंने कहा कि पंज सिंह साहिबों ने निर्णय लिया है कि सिख बुद्धिजीवी, सिख पंथ, संगठन, विद्वान और सभा सोसायटियां राष्ट्रपति को सौंपी गई याचिका को वापस लेने के लिए अपनी लिखित राय श्री अकाल तख्त साहिब को भेजने का कष्ट करें, जिसके आधार पर अगला निर्णय होगा।