मानसा : सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड के चारों शूटरों व अन्य आरोपियों को शुक्रवार को मानसा कोर्ट में पेश किया गया, जिनकी पहचान गवाहों ने की। इसके लिए कोर्ट ने आरोपियों की अगली पेशी 13 सितंबर तय की है। 29 मई 2022 को मानसा के जवाहरके गांव में सिद्धू मूसेवाला की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इसी दौरान उक्त युवक भी मूसेवाला के साथ अपनी थार में सवार था और उन्हें भी गोली मार दी गई। इन युवकों ने ही कोर्ट में 6 शूटरों की पहचान की है। इस मामले में लॉरेंस बिश्नोई समेत करीब 27 आरोपी शामिल थे।
शुक्रवार को शूटर कुलदीप, दीपक मुंडी, अंकित सेरसा, प्रियव्रत फौजी के अलावा तीन अन्य लोगों मनप्रीत मैनी रॉय, संदीप केकरा, केशव कुमार को मनसा कोर्ट में पेश किया गया और गवाहों ने उनकी पहचान की। कोर्ट ने इस घटना के दौरान इस्तेमाल की गई पिस्तौल, गाड़ी आदि को अगली सुनवाई पर पेश करने का भी आदेश दिया है। आरोपियों की अगली पेशी 13 सितंबर को होगी।